22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निम्न व उच्चवर्गीय लिपिकों के पदों का एकीकरण कर ग्रेड पे 2400 करे सरकार

झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा की ओर से बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया.

जामता़डा. झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा की ओर से बुधवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया गया. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार झा ने कहा कि झारखंड राज्य मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है. झारखंड राज्य में अलग-अलग विभागों में पदस्थापित लिपिकों के लिए अलग-अलग भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त नियमावली प्रावधानित है. परंतु शिक्षा, पशुपालन, वन विभाग एवं अन्य विभागों ने लिपिकों के लिए वर्तमान तक नियमावली प्रावधानित नहीं किया है. कहा हमारी दो मुख्य मांगें है कि निम्नवर्गीय लिपिक एवं उच्चवर्गीय लिपिक के पदों का एकीकरण करते हुए नियुक्ति से ग्रेड पे 2400 प्रदान किया जाय. वहीं एक पद एक नियमावली के तहत सचिवालय, समाहरणालय, क्षेत्रीय कार्यालय एवं अन्य कार्यालय, संवर्ग में पदस्थापित लिपिकों के लिए एक नियमावली प्रावधानित किया जाय. कहा सभी लिपिकीय संरचना का स्थानांतरण प्रक्रिया सरल एवं ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सभी विभागों में किया जाए. सीधी भर्ती एवं अनुकंपा भर्ती में किसी भी तरह का भेद नहीं करने की मांग शामिल है. झारखंड लोक सेवा आयोग की सीमित परीक्षा में सम्मिलित करने के अलावा सभी विभागों में शनिवार को अवकाश घोषित करने, वर्ष में एक बार प्रशिक्षण का आयोजन करने की मांग है. मौके पर जिलाध्यक्ष कुमारी आभा मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, प्रदेश कार्यालय सचिव मनिता कुमारी, जिला सचिव मो युसुफ अंसारी, अप्पू दां, सतीश कुमार सिंह, ओंकार नाथ गौतम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें