घटवार-घटवाल को जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करे सरकार : जिलाध्यक्ष

जामताड़ा के अजय नदी तट पर घटवार घटवाल आदिवासी महासभा संयुक्त युवा मंडल की ओर से शनिवार को वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:17 PM
an image

जामताड़ा. जामताड़ा के अजय नदी तट पर घटवार घटवाल आदिवासी महासभा संयुक्त युवा मंडल की ओर से शनिवार को वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से समाज के लोग एकत्रित हुए और एकता का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत समाज के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई, जहां उपस्थित समाज के लोगों ने शहीदों के योगदान को याद किया. इस दौरान समाज के संगठन की मजबूती और आगामी राजनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. समाज के प्रमुख नेताओं ने समाज के विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार साझा किए. जामताड़ा जिलाध्यक्ष दुबराज राय ने कहा कि जिले में अब तक घटवार घटवाल आदिवासी समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया है, जिससे समाज के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. समाज के लिए यह एक गंभीर समस्या है. इसे शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जायेगा. समारोह में मौजूद समाज के प्रमुख सदस्यों ने इस मुद्दे को लेकर एकजुटता का संदेश दिया. सभी ने मिलकर प्रदेश सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द जाति प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया को शुरू की जाय. कहा कि यह समस्या केवल जामताड़ा जिले तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेश में आदिवासी समाज के लोग इस संकट का सामना कर रहे हैं. यदि जल्द ही इस मुद्दे का समाधान नहीं निकाला जाता तो समाज को मजबूरन आंदोलन की राह अपनाना पड़ेगा. कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सुरेश राय, शिवलाल राय, महावीर राय, दिलीप राय, प्रथम राय, सपन राय, नंदलाल राय, विजय राय, विद्युत राय, प्रहलाद राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version