अजय नहर में सालों भर पानी उपलब्ध कराये सरकार

नाला बाजार स्थित आप कार्यालय में दिगंबर साह की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 10:12 PM

नाला. नाला बाजार स्थित आप कार्यालय में दिगंबर साह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में हाइकोर्ट के अधिवक्ता सुनील महतो उपस्थित थे. बैठक में अजय बराज में नियमित पानी नहीं छोड़ने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. समाजसेवी गुणधर मंडल ने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र में अजय बराज आज से करीब 52 साल पहले कार्य पूर्ण होने के बावजूद उस नहर का लाभ जनता को नहीं मिला. इस नहर परियोजना में अरबों रुपये खर्च हो चुके हैं. अभी भी हजारों लोग कार्यरत हैं. सरकार उन लोगों को वेतन भुगतान कर रही हैं. नाला एक कृषि प्रधान क्षेत्र है. यहां पर कोई कल कारखाना नहीं है. लोग गरीबी के चलते पलायन कर रहे हैं. इस नहर परियोजना में हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहण सरकार की ओर से की गयी है. जमीन का भुगतान भी हो चुका है. कुछ लोगों का भुगतान अब भी नहीं हुआ है. मौके पर सहा मुर्मू, रीता हालदार, तीर्थमय मंडल, हाराधन मंडल, सिदाम गोराई आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version