24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परियोजना कर्मियों की सेवा नियमित व मानदेय में 50 प्रतिशत वृद्धि करे सरकार

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कर्मी संघ के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया.

जामताड़ा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कर्मी संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष शनिवार को एक दिवसीय धरना दिया. इस अवसर पर परियोजना के जेइ उत्तम कुमार मंडल ने बताया कि हम सभी की विभिन्न मांगों को सरकार की ओर से अबतक पूरी नहीं की गयी है. हम सभी की सेवा 15 से 20 वर्ष पूर्ण हो चुकी हैं. अब तक हम सब अल्प मानदेय में बहुत ही कठिनाई से परिवार का भरण पोषण कर पा रहे हैं. विभाग की ओर से आवंटित सभी कार्यों को हम सभी कर्मी निष्ठापूर्वक निर्वाहन करते आ रहे हैं. बावजूद विगत कई वर्षों से हमलोगों को उच्चाधिकारियों की ओर से केवल झूठा आश्वासन ही दिया जा रहा है. कहा हम सभी लोकसभा, विधानसभा और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में निष्ठापूर्वक निर्वाहन किया है. विवश हाेकर हम सभी लंबित मांगों को लेकर धरना कार्यक्रम कर रहे हैं. मौके पर लेखापाल अनिल कुमार, दिलीप गोराई, अमरजीत कुमार, प्रदीप मंडल, ईश्वर गोराई, उमेश मंडल, नोनीगोपाल मंडल, विकास कुमार, अनामिका हांसदा, सावित्री किस्कू, रीना रोजलीन मूर्मू, कंचन कुमारी आदि मौजूद थीं. परियोजना कर्मियों की ये है मांग. वेतन वृद्धि एवं सीपीआइ के आधार पर महंगाई भत्ता दिया जाए, समूह एवं चिकित्सा भत्ता दिया जाए, सेवा नियमितीकरण किया जाय. कस्तूरबा कर्मियों की मांग : 50 प्रतिशत वेतन वृद्धि के साथ सीपीआइ के आधार पर महंगाई भत्ता दिया जाए. पेंशन, इपीएफ एवं मेडिकल भत्ता का लाभ दिया जाय. 10 साल के सेवारत कर्मियों का सीधा समायोजन सरकार करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें