सड़क हादसे में गोविंदपुर के युवक की मौत
गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर करमदहा पुल पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी.
नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर करमदहा पुल पर सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार की शाम पुल पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान धनबाद जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जामडीह पंचायत अंतर्गत कुबरीटांड़ निवासी हासिम अंसारी (27) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव नारायणपुर थाने ले आई. घायल अन्य दो युवकों का उपचार धनबाद में हो रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक करमदहा मेला देखने आया होगा, वापसी के क्रम में यह घटना हुई होगी. ……………………………………….. बाइक से गिरकर तीन युवक घायल नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव के समीप सबाइक सवार तीन युवक घायल हो गये. घटना शुक्रवार शाम 6:30 बजे के आसपास की है. जानकारी के अनुसार केंदुआ निवासी जियाउल अंसारी, करीमुद्दीन अंसारी और मकसूद अंसारी एक ही बाइक पर सवार होकर करमदहा मेला गये थे. वापसी के क्रम में मिरगा गांव के समीप बाइक के आगे अचानक एक ऑटो मुड़ गयी, जिससे बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद तीनों युवकों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी नारायणपुर लाया गया, जहां तीनों युवकों का चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल करीमुद्दीन अंसारी एवं मकसद अंसारी को बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है