फ़ोटो – 06 पांडेडीह में कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व अन्य प्रतिनिधि, नारायणपुर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नारायणपुर के पांडेडीह मोड में कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि झारखंड में महागठबंधन 14 में से 14 सीट जीत रही है. अभी तक जिन सीटों में चुनाव हुए उनमें यह साफ हो गया है कि इस बार भाजपा को यहां एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. भाजपा ने देश की जनता को केवल गुमराह किया है. देश का विकास इनके मेनिफेस्टो में है ही नहीं. उन्होंने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम को भाजपा ने साजिश के तहत फंसाया है. बहुत जल्द दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार के लिए जा रहे हैं. इस दौरान लोगों का जो स्नेह महागठबंधन को मिल रहा है. इससे साफ प्रतीत होता है कि इस बार झारखंड में भाजपा का खाता भी खुलने वाला नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भाजपा के लोगों ने साजिश के तहत फंसाया है. इसके बाद मंत्री आलमगीर आलम को फंसाया. जनता सब समझ रही है और इसका जवाब इसी लोकसभा चुनाव में देगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी तक आलमगीर आलम का इस्तीफा नहीं मिला है. अगर इस्तीफा मिलता भी है तो शीर्ष नेतृत्व आगे का निर्णय लेगी. उन्होंने कहा विधायक डॉ इरफान अंसारी भी क्षेत्र में काफी मेहनत कर रहे हैं. इनकी भी लोकप्रियता क्षेत्र में बहुत है. मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपिका बेसरा, प्रखंड अध्यक्ष केश्वर सोरेन, अब्दुल अजीज, सलीम अंसारी, गोपी दत्ता, जब्बार अंसारी, मो कमालुद्दीन, मो नसीम, अब्दुल कयूम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है