18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय में मना दादा-दादी, नाना- नानी दिवस

केंद्रीय विद्यालय में दादा-दादी व नाना-नानी दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया.

जामताड़ा. केंद्रीय विद्यालय में दादा-दादी व नाना-नानी दिवस शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी भी उपस्थित हुए. कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रदीप कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि सुनीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से की. प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद ने कार्यक्रम के उद्देश्य व महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर बच्चों के लिए बाॅम्बार्डिंग ऑफ द सिटिज तथा पासिंग द बाॅल जैसे खेलों का आयोजन किया गया. इन खेलो में दादा-दादी, नाना-नानी ने भी बड़े उत्साह से भाग लिया. खेल के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन दीपिका कुमार व वीणा यादव ने किया. मौके पर कला अध्यापिका ज्योति प्रसाद, कमाक्षी यादव, सुभाष चंद्र यादव, अंकित साह, अभिषेक गौतम, इप्तिखार अहमद, निलेश कुमार, तपन कुमार मंडल, श्याम सुंदर मंडल, रितु यादव, दिव्या चौहान, सोमनाथ दत्ता आदि मौजूद थे. शिक्षक रामस्वरूप पंडित ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें