शहरजोड़ी गांव में निर्माणाधीन पानी टंकी के पास से हो रही थी पाइप की चोरी फोटो- 09 जब्त ट्रक प्रतिनिधि, विद्यासागर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के शहरजोड़ी गांव में प्रधानमंत्री हर घर जल योजना के तहत बन रहे पानी टंकी से दिनदहाड़े पाइप चोरी करने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक महीनों से किसी कारणवश शहरजोड़ी स्थित पानी टंकी के कार्यों का निर्माण कार्य बंद था. उसी का मौका पाकर घात लगाए बदमाशों ने 10 चक्का ट्रक (जेएच 10 सी डब्ल्यू 3682) लगाकर 16 पाइप लोड कर चुका था. उसकी देखभाल कर रहे गार्ड देवानंद हांसदा ने जब देखा कि पाइप को गाड़ी में लोड कर रहा तो वे ट्रक के पास जाकर पाइप लोड कर रहे लोगों से पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दे पाया. इसी बीच मामले को लेकर हो हल्ला हुआ और ग्रामीण भी जुट गये. जिसके बाद ग्रामीणों ने ट्रक सहित चालक अनिल यादव को पकड़ कर रखा और थाने को सूचना दी. वहीं सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पहुंचकर ट्रक और चालक नवादा जिला के बेनीपुर निवासी अनिल यादव को करमाटांड़ थाने ले गयी. ट्रक में 16 पाइप लोड कर रखा था. मामले को लेकर गार्ड देवानंद हांसदा ने बताया कि पाइप को ट्रक में लोड करते देखा तो पानी टंकी के साइड इंचार्ज परेश पाठक को सूचना दी और पूछा कि यहां पर 10 चक्का ट्रक में पाइप लोड हो रहा है, क्या आपके द्वारा गाड़ी भेजा गया है. तभी पाठक ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं है. आप गाड़ी को रोक कर रखें. सूचना मिलते ही तुरंत पानी टंकी में कार्य कर रहे कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी. गाड़ी को जब्त कर थाना ले गयी. साइट इंचार्ज परेश पाठक ने बताया कि महीनों से किसी कारणवश इस स्थान पर कार्य नहीं हो पा रहा था. जिस कारण बदमाशों ने ऐसी घटना करने की हिम्मत जुटाई. लाखों रुपए का पाइप इस 10 चक्का ट्रक में लोड कर लिया गया था. अगर गार्ड के द्वारा सूचना नहीं दी जाती तो आज लाखों रुपए की पाइप चोरी हो जाती. कंपनी को काफी काफी नुकसान होता. क्या कहते हैं थाना प्रभारी – मामले काे लेकर ट्रक को जब्त कर लिया गया है. चालक को हिरासत में लिया गया है. ट्रक मालिक व चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. – विवेकानंद दुबे, थाना प्रभारी, करमाटांड़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है