13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों के लिए गुरु होते हैं ज्ञान के प्रकाशक : अरुण झा

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यासागर में गुरु पूर्णिमा उत्सव, महर्षि वेदव्यास जयंती सह आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

विद्यासागर. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यासागर में गुरु पूर्णिमा उत्सव, महर्षि वेदव्यास जयंती सह आचार्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनायी. मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रमुख अरुण कुमार झा, एसएमसी अध्यक्ष चंदन मुखर्जी, सचिव गोविंद मंडल एवं संरक्षक विजय वैद्य, प्रधानाचार्य कृष्णकांत दुबे ने भारत माता, महर्षि वेदव्यास सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गुरु पूर्णिमा पर अरुण कुमार झा ने कहा कि बहुत से विद्यार्थी व आचार्य ध्यान नहीं देते हैं कि गुरु का स्थान कितना बड़ा होता है. विद्यार्थियों को सही प्रकार से ज्ञान नहीं देते हैं, जब गुरुकुल था गुरु शिष्य का संबोधन से बात होता था उस समय इस प्रकार का अप शब्द सुनने को नहीं मिलता था. उन्होंने गुरु को पूर्ण ज्ञान का प्रकाशक बताते हुए कहा कि गुरु ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश से ऊपर है. क्योंकि गुरु के बिना ज्ञान नहीं होता. आप सभी छात्र-छात्राएं अपने गुरु के बताए गए मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. गुरु के बताए रास्ते पर चलने से आप महान बन सकते हैं. गुरु ही आपका सर्वांगीण विकास कर सकते हैं. मौके पर अध्यक्ष चंदन मुखर्जी ने कहा गुरु पूर्णिमा गुरु वंदना एवं समर्पण का पर्व है. इस प्रकार की शिक्षा हमें बच्चों को देना चाहिए. कार्यक्रम में संरक्षक, सचिव एवं अध्यक्ष ने सभी आचार्य को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें