आधी ठंड बीत गयी, फिर भी प्रखंडों में नहीं हो रहा कंबल का वितरण
जिले में ठंड का प्रकोप चरम पर है, लेकिन अब तक सरकारी कंबलों का वितरण नहीं हो सका है, जबकि सरकार की ओर से पिछले माह में ही कंबल वितरण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
जामताड़ा. जिले में ठंड का प्रकोप चरम पर है, लेकिन अब तक सरकारी कंबलों का वितरण नहीं हो सका है, जबकि सरकार की ओर से पिछले माह में ही कंबल वितरण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जानकारी के अनुसार जामताड़ा जिले में सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से इस वर्ष ठंड के लिए 31 हजार 200 कंबल वितरण के लिए डिमांड राज्य को भेजी गयी थी, जहां 22 हजार कंबल वितरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हुई है. जामताड़ा जिले में गरीबों के बीच कंबल वितरण का कार्य बिहार लाल चौधरी काे मिला है, लेकिन जनवरी आ जाने के बाद भी जरूरतमंदों को कंबल नसीब नहीं हो सका है. जबकि सरकार की ओर से सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसके बाद भी कंबल वितरण का कार्य अटका हुआ है. मुखियाओं की निगरानी में होना है कंबल का वितरण जानकारी के अनुसार इस बार सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से कंबल का क्रय सीधे राज्य मुख्यालय से किया गया है. राज्य मुख्यालय से ही कंबलों की आपूर्ति अंचल एवं प्रखंडों में की जानी है. ग्रामीण क्षेत्र में कंबल का वितरण बीडीओ कार्यालय की देखरेख में होना है, जबकि शहरी क्षेत्र में कंबल का वितरण सीओ कार्यालय के जरिए, प्रखंड कार्यालय से पंचायतों को कंबल आबंटन करना है. पंचायतों में मुखियाओं की निगरानी में अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कंबल का वितरण किया जाना है. बताया जाता है कि प्रति कंबल 326 रुपये क्रय और आपूर्ति के लिए टेंडर मिला है. इस वर्ष सरकार ने नया नियम बना दिया है कि जो व्यापारी टेंडर लेंगे. उसे ही कंबल को अंचल कार्यालय तक पहुंचाना पड़ेगा, लेकिन अभी तक अंचल कार्यालय तक कंबल नहीं पहुंच सका है. ठंड से ठिठुर रहे हैं लोग दिसंबर माह खत्म हो गया. जनवरी माह जारी है. जिले में अमूमन ठंड 15 दिसंबर से ज्यादा पड़ती है. तीन दिनों से शीतलहर चलने से न्यूनतम पारा भी घट गया है. गुरुवार को न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. वहीं शुक्रवार को न्यूनतम 11 डिग्री तापमान रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है