अर्द्धवार्षिक योगात्मक मूल्यांकन एसए-वन परीक्षा शुरू
शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में कक्षा एक से सात तक के विद्यार्थियों का अर्द्धवार्षिक योगात्मक मूल्यांकन (एसए-1) परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हुई है, जो 18 दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित होगी.
जामताड़ा. डायट पबिया के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने जामताड़ा एवं नारायणपुर प्रखंड के कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया. उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024 -25 में कक्षा एक से सात तक के विद्यार्थियों का अर्द्धवार्षिक योगात्मक मूल्यांकन (एसए-1) परीक्षा 16 दिसंबर से शुरू हुई है, जो 18 दिसंबर तक दो पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए डायट के सभी सदस्यों को नियमित अनुश्रवण करना है. कहा कि परीक्षा को लेकर बच्चे काफी उत्साहित हैं और विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है. कुछ विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गयी. प्रधानाध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति को लेकर अभिभावक से मिलने की सलाह दी गयी है. उन्होंने राजकीयकृत मध्य विद्यालय बुधुडीह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोसोई, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहड़ा आदि स्कूलाें का अनुश्रवण किया. डायट के संकाय सदस्य तैयब अंसारी ने भी कई विद्यालयों का अनुश्रवण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है