डीलरों को 5जी ई-पाॅस देने की घोषणा से जतायी गयी खुशी
मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने घोषणा की कि जामताड़ा जिले के साथ पूरे प्रदेश में 5जी मशीन अविलंब दी जायेगी.
जामताड़ा. खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी को डीलर एसोसिएशन ज्ञापन दिया है. इसमें प्रदेश के 25000 जन वितरण विक्रेताओं की समस्याओं काे रखा है. बताया कि कोरोना काल में जमा सीएमआर जुट बोरा की बकाया राशि, बकाया कमीशन, ई पॉस मशीन को 2 जी के स्थान पर 4जी, 5जी करने को लकेर मांग-पत्र सौंपा गया है. इस पर मंत्री ने घोषणा की कि जामताड़ा जिले के साथ पूरे प्रदेश में 5जी मशीन अविलंब दी जायेगी. साथ ही डीलर की जो समस्याएं है उसका जल्द ही निदान किया जायेगा. 5.5 लाख परिवारों को और राशन कार्ड में जोड़ा जायेगा. खाद्यान्न सात किलो प्रति व्यक्ति करके आवंटन बढ़ाया जायेगा. इस घोषणा का जामताड़ा डीलर एसोसिएशन ने स्वागत किया है. मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया, उपाध्यक्ष शिरोमणि यादव, मीडिया प्रभारी देव कुमार साव, तेजाउल अंसारी, महावीर मोदी, वशेद अंसारी, विनय भगत, अनिल साह, सौरभ मंडल, कृष्ण घोषाल, पांडव यादव, ललित पंडित, कार्तिक दत्ता, असगर अंसारी, शंभू नाथ राय, रघु नाथ मंडल, कृष्ण मुर्मू, नजरुल अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है