हरिनाम संकीर्तन नर नारायण सेवा के साथ संपन्न

दलाबड़ गांव में आयोजित चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास एवं नर नारायण सेवा के साथ रविवार को संपन्न हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 9:40 PM

नाला. दलाबड़ गांव में आयोजित चौबीस प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास एवं नर नारायण सेवा के साथ रविवार को संपन्न हुआ. इस धार्मिक अनुष्ठान के अंतिम दिन बीरभूम जिले के प्रसिद्ध कीर्तन शिल्पी गौतम मंडल ने भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी के वृंदावन लीला आधारित कुंजविलास लीला का वर्णन किया.कीर्तनिया ने कहा कि दुर्लभ मानव जीवन में समाज के लिए सत्कर्म कर समाज को दिशा देना है. जीव के प्रति दया भाव, अहिंसा परम धर्म का पालन करना चाहिए. कलियुग में मानव मुक्ति का एकमात्र उपाय हरिनाम संकीर्तन है. इस कलियुग के मनुष्य समाज का कर्तव्य है कि हमें उसका अनुसरण कर सामाजिक विषमता को दूर करे. चार दिन तक नाला, गोपालपुर, नतुनडीह, कुमीरदहा गांव में वातावरण भक्तिमय बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version