कुंजविलास के साथ हरिनाम संकीर्तन का समापन
अंबा कमारपाड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित चौबीस प्रहर हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास व नर नारायण सेवा के साथ बुधवार को संपन्न हुआ.
कुंडहित. प्रखंड के अंबा कमारपाड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित चौबीस प्रहर हरिनाम संकीर्तन कुंजविलास व नर नारायण सेवा के साथ बुधवार को संपन्न हुआ. बंगाल के इलाम बाजार निवासी कीर्तनिया राम मुखर्जी ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन नृत्य आदि प्रस्तुत कर किया. कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने जीव जगत को शिक्षा देने के लिए ये लीलाएं की. कलियुग में जीवों का अल्प आयु के कारण उद्धार का एकमात्र उपाय हरिनाम संकीर्तन है. दिन भर अपना कर्म करते हुए कम से कम एक बार सच्चे मन से भगवान को स्मरण करना चाहिए. कहा कि गौरांग महाप्रभु जात-पात, ऊंच-नीच के भेदभाव से ऊपर उठकर समाज को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया. कुंजविलास के उपरांत भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है