नारायणपुर. गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे के नारायणपुर थाने क्षेत्र में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बुधवार की शाम 6:30 बजे के आसपास एक ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें तीन लोगों की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है, जबकि दो लोगों को हल्की-फुलकी चोटें आई है. घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोरीडीह-1 गांव के पास हुई है. जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के डोकीडीह गांव से स्कॉर्पियो संख्या डब्ल्यूबी-26 टी-9382 पर सवार होकर आठ लोग तिलक समारोह में शामिल होने देवघर जिले के सोनारायठाढ़ी जा रहे थे. कोरीडीह वन गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक संख्या जेएच 09 एबी-9962 ट्रक ने धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में स्कार्पियो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में बैजनाथ महतो, पांचू महतो, रामदेव यादव, वीरेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, निरंजन यादव, सरयू महतो, महेंद्र यादव व अन्य शामिल है. सभी डोकीडीह गांव के हैं. सभी लोग सुदामा यादव की बेटी का तिलक करने सोनारायठाढी जा रहे थे. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी नारायणपुर लाया गया. जहां मौजूद चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना प्रभारी रंजीत प्रसाद गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. मामले की जांच में जुट गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक की लापरवाही से यह घटना हुई है. ट्रक अपना साइड छोड़कर स्कॉर्पियो को धक्का मारा है, जिसमें स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है