नारायणपुर. सीएचसी परिसर में शनिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच सह परामर्श शिविर लगाया गया. शिविर में विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया. जिला से आए एसीएमओ कालीदास मुर्मू ने शिविर का निरीक्षण किया. सीएचसी के प्रभारी डॉ एके सिंह ने बताया कि शिविर में मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर तथा चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ ईसीजी की निशुल्क जांच की गयी. बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लक्षित व्यक्तियों का निशुल्क कार्ड भी बनाया जा रहा है. प्रत्येक माह की 21 तारीख को यहां विशेष शिविर लगाकर मरीजों को मुफ्त में स्वस्थ सेवा उपलब्ध कराई जाती है. मौके पर अर्णव चक्रवर्ती, अर्पिता बेरा, लेखा प्रबंधक मुकेश कुमार, देवरंजन कुमार, बीटीटी शांतिलता हेंब्रम, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, अंजू कुमारी, बहादुर मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है