नारायणपुर. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पबिया और उप स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर में सोमवार को शिविर लगाकर फाइलेरिया मरीजों के बीच किट का वितरण किया गया. शिविर में सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत 44 फाइलेरिया मरीजों के बीच प्लास्टिक का मग, टब, तौलिया, साबुन, क्रिम, हैंड ग्लब्स आदि का वितरण किया. डॉ एके सिंह ने कहा कि फाइलेरिया रोग से बचाव के बारे में जानकारी देने के बाद रोजाना इस किट का उपयोग करेंगे. मौके पर एमपीडब्ल्यू प्रफुल्ल कुमार रवानी, सहिया साथी नीतू देवी, मधुसूदन कुमार, चिंता कुमारी, आनंद मंडल आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है