441 विद्यालयों में स्वास्थ्य कार्यक्रम है संचालित : प्रभारी प्राचार्य
डायट पबिया में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
जामताड़ा. जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पबिया में विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डायट के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह ने साधनसेवियों से कहा कि स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम 441 विद्यालय में संचालित है. प्रत्येक विद्यालय में दो आरोग्य दूत एक महिला एवं एक पुरुष को प्रशिक्षित किया गया है. सभी विद्यालय में वर्गानुसार दो आरोग्य मैसेंजरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया है, जिनके सहयोग से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच व उनके अनसुलझे प्रश्नों को दूर करने का प्रयास किया जाता है. विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम विद्यालय स्तर पर सुनियोजित एवं संगठित तरीके से संचालित हो. इसके लिए जिले के 21 साधनसेवियों को सतत अनुश्रवण एवं मूल्यांकन की जानकारी दी मौके पर जिला प्रतिनिधि उज्ज्वल पाठक, तैयब अंसारी, विनोद कुमार, सुबोध कुमार, कृष्णानंद, भानुप्रिया दत्त, शरत चंद्र गोस्वामी, विशाल कुमार, शिव शंकर सोरेन आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है