स्वास्थ्य कर्मियों ने तंबाकू का सेवन नहीं करने की ली शपथ
विश्व तंबाकू निषेध दिवस सीएस कार्यालय के सभागार में मनाया गया.
जामताड़ा. विश्व तंबाकू निषेध दिवस सीएस कार्यालय के सभागार में मनाया गया. इस अवसर पर चिकित्सा पदाधिकारियों व कर्मियों ने तंबाकू का सेवन नहीं करने को लेकर शपथ ली. साथ ही हस्ताक्षर अभियान भी चलाया. जनजागरुकता अभियान के तहत अस्पताल परिसर में रोगियों से बातचीत की. उन्हें तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गयी. मौके पर सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद, डॉ डीसी मुंशी, डीएस डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ दुर्गेश झा, राहुल रॉय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है