तेज आंधी पानी ने बिजली व्यवस्था को किया ध्वस्त

रूपनारायणपुर क्षेत्र में इन दिनों पानी के लिए लोग परेशान हैं. 12 जून को आयी तेज आंधी पानी ने इलाके में बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 9:53 PM

मिहिजाम. रूपनारायणपुर क्षेत्र में इन दिनों पानी के लिए लोग परेशान हैं. 12 जून को आयी तेज आंधी पानी ने इलाके में बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया था. जगह-जगह बिजली के तार टूट गये थे, बिजली संचरण व्यवस्था 14 जून तक सभी स्थानों पर पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पाया था. बिजली नहीं रहने से इसका प्रभाव जलापूर्ति पर भी पड़ा है. सप्लाई पानी बाधित हो गया है. लोग चापाकलों के सहारे किसी तरह काम चला रहे हैं. लोगों की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है. गर्मी अपने पूरे परवान पर है. रूपनारायणपुर के अलावा जेमारी, अल्लाडीह में भी ऐसे ही हालात से लोगों को गुजरना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version