फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इससे किसानों को काफी राहत मिली है. मानसून की बेरुखी के कारण किसानों के मुरझाए चेहरे अब खिल उठे हैं. क्योंकि फसलों पर यह बारिश संजीवनी का काम करेगी. बारिश के बीच किसान परिवार खेतों में पहुंचकर धान रोपाई के अधूरे कार्य को पूरा करने में जुट गये. किसानों का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में बारिश होती रही तो रोपाई में हुई देरी से आशंकित नुकसान की भरपाई कुछ हद तक तक हो जायेगी. बीते साल भी बारिश में देरी के चलते किसानों को फसल की बुआई देर से करनी पड़ी थी. इसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ था. कहा कि हम पूरे परिवार के साथ धान की रोपाई में जुटे हुए हैं. इस बारिश का बेसब्री से इंतजार था. कहा इस बार अच्छे फसल की उम्मीद है. किसान बताते हैं कि इस बार बारिश देर से हुई है. मगर अब बारिश अच्छी हो रही है. उन्हें अब लग रहा है कि रोपनी का काम पूरा हो जायेगा. क्योंकि कुछ दिनों पहले ऐसा लग रहा था कि सूखा पड़ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है