फतेहपुर में हुई तेज बारिश, बिजली की आंखमिचौली जारी
प्रखंड क्षेत्र में लगातार दो दिन से दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गये.
फतेहपुर. प्रखंड क्षेत्र में लगातार दो दिन से दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल गए. बारिश से मौसम पूरी तरह से सुहावना बन गया. लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की. किसानों ने बताया कि लगातार दो दिनों में हुई भारी बारिश से किसानों को अत्यधिक लाभ होगा. समय पर धान की बीज डाले जायेंगे. इस बारिश से खेतों में नमी आयेगी. इससे धान के बीज को लाभ मिलेगा. बारिश और तेज हवा के चलते बिजली की आंख मिचौनी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है