जामताड़ा. दुलाडीह स्थित नगर भवन में शनिवार को भाजपा का अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र मंडल शामिल हुए. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बूथ अध्यक्षों व बूथ कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. लोकसभा चुनाव में जामताड़ा विधानसभा अंतर्गत सभी मंडलों के बूथों में भाजपा के पक्ष में सर्वाधिक मत प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सात बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. दो महीने के लिए बनी हेमंत सोरेन सरकार अपने भ्रष्टाचार के साक्ष्य को मिटाने में लगी है. संताल परगना का डेमोग्राफी बांग्लादेशी घुसपैठियों के कारण बड़े ही तेजी से बदला है. यह सब वर्तमान सरकार के इशारे पर और अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. जानबूझकर हमारे लोगों का नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है. किसी न किसी प्रकार का अड़चन पैदा कर 18 साल पूरा करने वाले मतदाताओं का नाम नहीं जोड़ा जा रहा है. हम सभी को 24 जुलाई तक ऐसे लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जुडवा लेना है, जिनका कट गया है या जिनका 18 साल पूर्ण हो चुका है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसने का आह्वान किया. ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब हर एक बूथ पर बढ़त बनाकर जीत सकें. कार्यक्रम के संयोजक भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार में चारों ओर भ्रष्टाचार, धांधली, घुसखोरी, लूटपाट व हत्या का आलम है. इस सरकार में अगर किसी की सबसे ज्यादा दुर्गति हुआ है तो वह हैं आदिवासी समाज के भाई-बहन. सरकार की एक भी योजना धरातल पर नहीं दिख रहा है. सिर्फ चुनावी लोक लुभावना वादे किए जा रहे हैं. हम सब को मिलकर अभी से संगठन के लिए समर्पण की भाव से कार्य करना है. ताकि विधानसभा चुनाव में जामताड़ा और नाला विधानसभा में कमल खिलान सकें. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनानी है. मौके पर पूर्व मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, माधव चंद्र महतो, निवास मंडल, जिला परिषद सदस्य सुनील हांसदा, भाजपा जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम, मनीष दुबे, दुबराज मंडल, मुकेश यादव, संजय ओझा, रणजीत राणा, पिंटू गुप्ता ,कार्तिक भंडारी, श्यामल मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है