जामताड़ा. भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार साइकिल वितरण कार्यक्रम के माध्यम से वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. कहा संविधान में प्रावधान है कि कानून सबके लिए बराबर है. कल्याण विभाग की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण में बड़े स्तर पर धांधली होने का आरोप लगाया है. कहा कि सभी जाति, धर्म, वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए चाहे किसी भी जाति का हो आदिवासी, एससी, पिछड़ा हो या स्वर्ण हो साइकिल प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र और निवास प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता कर दी गयी है. यह सब सिर्फ गैर मुस्लिम छात्र-छात्राओं के लिए जरूरी है. ये सब प्रमाण-पत्र के अभाव में लाभार्थी की पात्रता पूरी नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण उन्हें साइकिल नहीं मिल पा रहा है. अगर कोई बच्चा अल्पसंख्यक समुदाय से है तो उसके लिए किसी प्रकार के प्रमाण-पत्र जरूरत नहीं है. भाजपा इन सब मुद्दों को लेकर मुखर हैं. हम अपनी आवाज उठाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है