झारखंड की सत्ता पर काबिज हेमंत भूले वादा, युवाओं को नहीं मिला रोजगार : अमर

देवलेश्वर में भाजपा की ओर से एक दिवसीय बूथ स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 8:20 PM

नाला. प्रखंड के देवलेश्वर में भाजपा की एक दिवसीय बूथ स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा हुई. इसमें झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, पूर्व विधायक सीता सोरेन, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी शामिल हुए. मौके पर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में आप कार्यकर्ताओं ने धूप गर्मी की परवाह किए कार्य किया और नाला विधानसभा से 22 हजार वोटों से बढ़त दिलायी. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ठगबंधन व भ्रष्टाचार की सरकार है. चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने पांच लाख युवाओं को 1932 खतियान के आधार पर नौकरी देने, नौकरी नहीं मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद सारे वादे भूल गये. कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था कि सत्ता में आते ही पारा शिक्षक एवं अनुबंधकर्मियों को स्थायी करेंगे, लेकिन पांच साल बीतने को है लेकिन कुछ नहीं किया. कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों पीएम आवास, शौचालय, गैस कनेक्शन और पांच किलो चावल प्रति व्यक्ति को देकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम किया. उन्होंने वर्तमान झारखंड सरकार की कार्यशैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार ने न तो बेरोजगारों को रोजगार दिया और न ही किसानों का ऋण माफ किया. पाकुड़ की घटना की निंदा करते हुए कहा कि संताल परगना में एसपीटी एक्ट लागू रहने के बावजूद आदिवासी विस्थापित हो रहे हैं और हेमंत सोरेन अपने को आदिवासी हिमायती की बात करते हैं. वह घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. अब आदिवासी भी चालाकी समझ चुके हैं. हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकलते ही उनको सत्ता का सुख सताने लगा और महज पांच दिनों के बाद ही फिर से मुख्यमंत्री की शपथ ले ली. कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण राजनीति पर तुली हुई है. इस कारण झारखंड में पश्चिम बंगाल जैसे हालात उत्पन्न हुए, जिसका ताजा उदाहरण पाकुड़ की घटना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सिर्फ नाला विधानसभा चुनाव जीतना ही काफी नहीं है. कमर कसकर झारखंड को बचाने की लड़ाई लड़नी है. कहा कि दबंग विधानसभा अध्यक्ष के कीला को आप जैसे कार्यकर्ताओं ने ध्वस्त कर 22 हजार वोटों से लीड दिलायी जो काबिले तारीफ है. झारखंड के इतिहास में यह पहली बार देखा गया कि विधानसभा अध्यक्ष पार्टी की झंडा के नीचे बैठक कर रहे हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि गुटबाजी छोड़कर एकजुट होकर विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. विस चुनाव की तैयारी में जुट जायें भाजपा कार्यकर्ता : सीता सोरेन पूर्व विधायक सीता सोरेन ने कहा कि आपके मेहनत के कारण नाला विधानसभा में 22 हजार वोट की बढ़त मिली. चार विधानसभा में जीत के बावजूद चुनाव हार गये. उन्होंने उन कमियों को रेखांकित कर आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे जोश खरोश के साथ उतरने को कहा. इस अवसर पर विभिन्न मंडलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मंडल अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों को पट्टा देकर सम्मानित किया गया. वहीं पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा बाटुल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र मंडल, भाजपा नेता माधव चंद्र महतो, जिलाध्यक्ष सुमित शरण आदि ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर जिप अध्यक्ष राधारानी सोरेन, सुखमनी हेंब्रम, निवास मंडल, अभय सिंह, दिलीप हेंब्रम, सुभाष यादव, अविता हांसदा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version