उमवि अंगुठिया में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता आयोजित
उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगुठिया में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
फतेहपुर. उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंगुठिया में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता 2 समूहों में कराई गई. प्रथम समूह में हिंदी लेखन प्रतियोगिता कक्षा सात व द्वितीय समूह में निबंध प्रतियोगिता वर्ग कक्षा आठ दोनों समूहों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया. कक्षा सात समूह में वंश प्रथम, जया खां, द्वितीय तथा तृतीय स्थान निशा कुमारी व अमित मंडल ने प्राप्त किया. वहीं निबंध में कक्षा 8 में वैद्यनाथ मरांडी प्रथम, कविता मंडल द्वितीय, दीपक सोरेन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रधानाध्यापक सुषमा प्रियदर्शिनी ने बच्चों को हिंदी के महत्व के बारे में समझाया. उन्होंने बताया कि हिंदी आम जनमानस की भाषा है. हिंदी को भारत में 14 सितंबर 1949 को राजभाषा के रूप में स्वीकार किया गया, जबकि 14 सितंबर 1953 को सर्वप्रथम भारत में हिंदी दिवस मनाया गया. बताया कि हिन्दी दिवस मनाने का मुख्य कारण हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार करना है. बीइइओ मिलन कुमार घोष ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमारा लक्ष्य हिंदी भाषा के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है. साथ ही लिखावट की कला में महारत हासिल करने के लिए किए गए कौशल और प्रयास की सराहना करना है. मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार, अनूप कुमार, अरजित कुमार, अध्यापिका सुमी बेसरा आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है