हिंदुस्तान केबल्स ने खोला चिकित्सा परामर्श केंद्र

हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास समिति की ओर से चिकित्सा परामर्श केंद्र खोला गया है. केंद्र का नाम एक पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य के सम्मान में रखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:21 PM

मिहिजाम. हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास समिति की ओर से चिकित्सा परामर्श केंद्र खोला गया है. केंद्र का नाम एक पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य के सम्मान में रखा गया. केंद्र का नाम आरती सुधा चिकित्सा सेवा केंद्र है. पुनर्वास समिति के निर्देशक सुभाष महाजन ने बताया कि यह चिकित्सा केंद्र निवासियों के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा. इस अवसर पर जन जागरुकता पर कार्यशाला आयोजित हुई. इसमें हृदय रोग और अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. मौके पर चिकित्सा विशेषज्ञों ने बताया कि यदि किसी को हृदय रोग या अन्य बीमारी हो जाए तो क्या करना चाहिए और कैसे इससे बचाव किया जा सकता है के बारे में लोगों को जानकारी दी. मौके पर अपर्णा राय, मौली दास मुखर्जी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version