25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13, 14 व 15 अगस्त को अपने घरों व प्रतिष्ठान में लगायें राष्ट्रीय ध्वज : वीरेंद्र मंडल

भाजपा का हर घर तिरंगा अभियान और तिरंगा यात्रा को लेकर जिला कार्यालय में बैठक हुई. जिले के हर बूथ और मंडल तक तिरंगा पहुंचाया जायेगा.

जामताड़ा. बुधुडीह स्थित भाजपा जिला कार्यालय में देशव्यापी कार्यक्रम हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक हुई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए. आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की है. बैठक में हर घर तिरंगा अभियान को जिले में ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने को लेकर रणनीति बनायी गयी. वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जिले के हर बूथ और मंडल तक तिरंगा पहुंचाया जायेगा. 11, 12 व 13 अगस्त को युवा मोर्चा के तत्वावधान में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. 12, 13 एवं 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानी एवं युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम किया जायेगा. 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस जिला कार्यालय में मनाया जाएगा. जामताड़ा जिले के आखिरी बूथ तक तिरंगा पहुंचाने की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गयी. जिलेवासियों से अपील की कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में अपने-अपने घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में 13, 14 और 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज लगाएं. बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह ने की. मंच संचालन भाजपा जिला महामंत्री प्रभास हेंब्रम ने किया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष राधा रानी सोरेन, मिहिजाम नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा, संजय मंडल, सुखमणि हेंब्रम, सुकुमार सरखेल, पिंटू गुप्ता, गौउर बाउरी, पप्पू शर्मा, मनीष दुबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें