गांधी मैदान में किया गया होलिका दहन, आज और कल उड़ेगा रंग-गुलाल
गांधी मैदान में किया गया होलिका दहन, आज और कल उड़ेगा रंग-गुलाल

होली के एक दिन पूर्व गुरुवार देर रात शहर के गांधी मैदान में होलिका दहन किया गया. भद्रा समाप्ति पर रात 10:37 बजे के बाद होलिका दहन किया गया. जानकारी के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को सुबह 10:02 बजे से आरंभ हुई, जो शुक्रवार 14 मार्च को सुबह 11:11 बजे तक रहेगी. इससे पूर्व पूजन-अर्चना व होलिका दहन का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा. वहीं शहर के सरकार बांध में होलिका दहन किया गया. आकाश साव ने कहा कि जामताड़ा बाजार रोड सरकार बांध में विगत 100 वर्षों से होलिका दहन होते आ रहा है. होलिका दहन में बाजार एवं सरकार बांध के युवा एक सप्ताह से लकड़ी जुगाड़ करने में लग गए हैं. पारंपरिक तरीके से पूजा-पाठ कर लड्डू भोग लगाकर होलिका दहन किया जायेगा. आज जिलेभर में रंग व गुलाल उड़ेगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए होली समितियों ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं. मौके पर शुभ साव, नीरज साहू, विनायक सिंह, शिवम् कुमार, अंकित, छोटू, प्रिंस, मुकुल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है