कुंडहित. बिरसा मुंडा बागवानी योजना को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ जमाले राजा ने बागवानी सखियों को लाभुकों के चयन, उपयुक्त जमीन चयन, लेआउट बनाने, घेरान, गड्ढा खुदाई, गड्ढा भराई, सही पौधे की पहचान करना, खाद, कीटनाशक, एच टेका, बेसिन बनाने, पौधे की ढुलाई, पशु रोधक खाई (सीपीटी), अंतः फसल, सिंचाई, मल्चिंग इत्यादि के बारे में जानकारी दी. मौके पर मनरेगा बीपीओ गोविंद घोष, बीएफटी अनंत मंडल, जेएसएलपीएस के बीपीएम सूर्यदेव कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है