एचपीपी (डी) ने मनाया पांचवां स्थापना दिवस
हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी (एचपीपी) डेमोक्रेटिक का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया.
मिहिजाम. हिंदुस्तान पीपुल्स पार्टी (एचपीपी) डेमोक्रेटिक का पांचवा स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य देश का विकास और लोगों के हितों की रक्षा करना है. पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत भी इस अवसर पर की गयी. कहा कि फरवरी में पार्टी के सभी स्तर के संगठनात्मक चुनाव कराये जायेंगे. मौके पर मंजीत कुमार, जनार्दन यादव, अनिल यादव, विमल विश्वास, नूर मोहम्मद, गौतम सोनी, शिवनंदन, मुबारक खान, मोहम्मद मुस्लिम खान, दीपक रजक, राजू ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है