मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के विवाहोत्सव में उमड़ी भीड़

कोर्ट रोड स्थित हनुमान मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व माता सीता का दो दिवसीय विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 10:03 PM

जामताड़ा. कोर्ट रोड स्थित हनुमान मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम व माता सीता का दो दिवसीय विवाहोत्सव धूमधाम से मनाया गया. विवाह पंचमी महोत्सव को लेकर मंदिर से गाजे-बाजे के साथ बरात पहुंची, जहां मिथिलांचल परंपरा के तहत भगवान श्रीराम का विवाह संपन्न हुआ. इस उत्सव को देखने के लिए लोगों की भाड़ी भीड़ उमड़ी. विवाहोत्सव के दौरान वर तथा वधु पक्ष की ओर से परंपराओं के तहत मिथिला के गाली, गीत, हंसी, मजाक, ठिठोले तथा विवाह के गीत से लोग भाव विभोर होते रहे. दुल्हन की तरह सजी मानस मंदिर लोगों को आकर्षित कर रही थी. विवाह पुरोहित संजय पांडेय ने संपन्न कराया. दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शनिवार की दोपहर सार्वजनिक हवन के साथ संपन्न हुआ. पहले दिन शुक्रवार को प्रात:कालीन अवधि से अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया, जो दूसरे दिन दोपहर तक चलता रहा. अखंड कीर्तन हिंदी, बांग्ला, खोरठा भाषाओं में पेश किया. महिलाओं ने विवाह समारोह में मांगलिक गीत की प्रस्तुति दी. मुख्य यजमान तरुण गुप्ता व मुकेश साव की दंपति की उपस्थिति में सार्वजनिक हवन संपन्न हुआ. मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया. आयोजन में समिति के सुभाष गुटगुटिया, रामबाबू, मनोज गुप्ता समेत मंदिर संचालन समिति सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version