विश्व पर्यावरण दिवस. जेबीसी विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित, बोले डीइओ पर्यावरण की सुरक्षा, मानव की सुरक्षा के साथ जुड़ा हुआ है – डीइओ फोटो – 01 जेबीसी में पौधरोपण करते डीइओ, डीएसई व अन्य संवाददाता, जामताड़ा विश्व पर्यावरण दिवस पर जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीइओ डॉ गोपाल कृष्ण झा, विशिष्ट अतिथि डीएसइ राजेश कुमार पासवान, एडीपीओ संजय कापरी शामिल हुए. डीइओ ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा, मानव की सुरक्षा के साथ जुड़ा हुआ है. मानव तभी सुरक्षित और स्वस्थ रह सकता है जब हमारा पर्यावरण स्वच्छ एवं संतुलित हो. एडीपीओ ने कहा कि पौधरोपण अभियान की शुरुआत की गयी है. पौधरोपण का कार्य सभी विद्यालयों में 30 जून तक किया जाना है, जो विद्यालय पौधरोपण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, वैसे विद्यालयों को राज्य द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर पर डायट पविया के प्रभारी प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार सिंह, एपीओ वंदना भट्ट, तैयब अंसारी, उमेश चंद्र मिश्रा, एबिमाइल टुडू, अरुण कुमार वर्मा सहित छात्र- छात्राएं उपस्थित थे. मनुष्य तब तक सुरक्षित है, जब तक कि पर्यावरण संरक्षित है : डॉ विजय फोटो – 02 पौध रोपण करते प्राचार्य व अन्य जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्राचार्य डॉ विजय कुमार, शिक्षक कैसर जमील हाशमी, पिंटू यादव, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने अशोक, आम, कटहल, महोगनी, शीशम, लीची आदि का पौधा लगाया. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने पौधरोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि मनुष्य तभी तक सुरक्षित है जब तक हमारा पर्यावरण सुरक्षित व संरक्षित है. वर्तमान समय में प्रदूषित पर्यावरण के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही है, इसलिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण एवं संरक्षण करना होगा. पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ वन्य जीवों का संरक्षण भी हम मनुष्यों के जीवित रहने के लिए अति आवश्यक है. वृक्ष ग्लोबल वार्मिंग को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए यह प्रण लेना चाहिए कि हर व्यक्ति एक पौधा अवश्य लगायेगा और उसके संरक्षण का जिम्मा भी उठायेगा. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है