नारायणपुर. इन दिनों सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रिल्स बनाने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. यह खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में शादीशुदा महिलाओं में बहुत पॉपुलर हो गया है. हालांकि यह क्रेज कभी-कभी परिवार के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर देता है. ताजा मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के मानपुर से सामने आया है, जहां एक महिला अपने दो बच्चों के साथ अचानक गायब हो गयी है. महिला के पति मुंबई में मजदूरी का काम करते हैं. अपनी पत्नी के इस तरह गायब होने से चिंतित हैं. महिला के ससुर चुन्नीलाल तुरी ने नारायणपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. उनका कहना है कि शनिवार की सुबह महिला अपने मायके जाने के बहाने दोनों बच्चों को लेकर घर से निकली, लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. मायके से संपर्क करने पर पता चला कि महिला वहां नहीं पहुंची थी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. महिला के ससुर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी बहू अक्सर इंस्टाग्राम पर रिल्स बनाती रहती है और उनके सैकड़ों रिल्स इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है. हालांकि परिवार ने इस बात का साफ तौर पर तो नहीं कहा, लेकिन इशारों में यह आशंका जताई कि कहीं उनकी बहू किसी अन्य कारण से या किसी के साथ तो नहीं चली गयी. इस घटना ने न केवल परिवार को परेशान किया है, बल्कि यह मामला अब क्षेत्रीय चर्चा का विषय बन गया है. यह घटना यह भी दर्शाता है कि सोशल मीडिया का आजकल के जीवन में कितनी गहरी पैठ है. कभी-कभी यह व्यक्तिगत जीवन पर प्रभाव डाल सकता है. – क्या कहते हैं थाना प्रभारी महिला के परिजनों से लिखित शिकायत प्राप्त हुई है. महिला 30 वर्ष की है और उसके दो छोटे बच्चे हैं. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सनहा दर्ज किया है. महिला की खोजबीन शुरू कर दी गयी है. -मुराद हसन, थाना प्रभारी, नारायणपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है