सात मई को सोशल मीडिया कैंपेन हैशटैग मैं भी इलेक्शन एंबेसडर में लें हिस्सा : डीसी

लोस चुनाव को लेकर चलेगा मतदाता जागरुकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 8:54 PM

फोटो – 04 कुमुद सहाय, डीसी, जामताड़ा संवाददाता, जामताड़ा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरुकता को लेकर सात मई की संध्या छह से आठ बजे के बीच सभी सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैशटैग मैं भी इलेक्शन एंबेसडर #MainBhiElectionAmbassador सोशल मीडिया कैंपेन संचालित करने का निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड की ओर से प्राप्त हुआ है. डीसी कुमुद सहाय ने बताया कि स्वीप के तहत विभिन्न स्टेकहोल्डर्स विद्यालय के विद्यार्थियों, सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स, मीडिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लेबर यूनियन, एनयूएलएम, जेएसएलपीएस, कॉर्पोरेट्स, यूएलबी, बीएजी आदि के सहयोग से मतदाता जागरुकता के लिए उक्त गतिविधियों का संचालन किया जाना है. वीडियो, फोटो आदि को दिनांक सात मई को #MainBhi ElectionAmbassador के साथ संध्या छह से आठ बजे के बीच सोशल मीडिया हैंडल्स पर अपलोड कराया जाना है. डीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत सात मई की संध्या 05:00 बजे सभी मतदान केंद्रों पर गठित बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) की बैठक आयोजित की जायेगी. इसमें मतदाता शपथ की प्रतिज्ञा एवं मतदाता जागरुकता संबंधी विविध गतिविधियां संचालित की जायेगी. बताया गया कि इस अभियान के निमित्त जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी विद्यालयों में स्वीप के तहत गतिविधियां संचालित किये जायें, जिसमें मुख्य रूप से विद्यार्थियों द्वारा अपने अभिभावकों से मतदान के लिए अपील पत्र, पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, बैज मेकिंग, कार्टून मेकिंग के अलावा अभिभावकों, पड़ोसियों के साथ सेल्फी आदि गतिविधियों को सात मई से पूर्व संपन्न करा लेंगे. वहीं स्वीप के तहत विद्यालयों में कराए जा रहे प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन भी दिए जायेंगे. डीसी ने समस्त जिलावासियों से अपील की कि सोशल मीडिया कैंपेन हैशटैग मैं भी इलेक्शन एंबेसडर (#MainBhiElectionAmbassador) में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version