लोगों को नौकरी मिलने का अधिकार दिलाकर रहूंगा : जयराम महतो
स्थानीय नियोजन नीति के आधार पर नौकरी मिलने का अधिकार नहीं दिलाऊंगा तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा. उक्त बातें डुमरी विधायक जयराम महतो ने गुरुवार को नारायण पुर में कही.
नारायणपुर. जब तक झारखंड राज्य के प्रत्येक मूलवासी को जल, जंगल और जमीन व स्थानीय नियोजन नीति के आधार पर नौकरी मिलने का अधिकार नहीं दिलाऊंगा तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा. हमने लड़ाई और संघर्ष यहां के स्थानीय लोगों के हक और अधिकार के लिए शुरू किया था. मेरा आंदोलन सड़कों से शुरू हुआ और सदन तक पहुंचा. उक्त बातें डुमरी विधायक जयराम महतो ने गुरुवार को नारायणपुर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही. दरअसल डुमरी विधायक सड़क मार्ग से नाला जा रहे थे. नारायणपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ता विनोद भंडारी, मदन मंडल, मंतोष महतो, चेतन राय आदि ने माला पहनकर उनका स्वागत किया. विधायक जयराम महतो ने कहा कि आज सीजीएल परीक्षा रद्द करने को लेकर छात्र आंदोलन कर रहे हैं. इस आंदोलन की आवाज मैंने सदन में भी गर्मजोशी के साथ उठाया था. सरकार को यहां के छात्रों के हित में कम करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है