इरफान अंसारी और आलमगीर आलम जैसे विधायक को गंगा में डूबो कर करूंगा सर्विसिंग : हिमंता विश्वा
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने मोहनपुर (एकतारा) मैदान में भाजपा प्रत्याशी सीता मुर्मू के पक्ष में चुनावी जनसभा की.
नारायणपुर. असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्वा सरमा ने शनिवार को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर (एकतारा) मैदान में भाजपा प्रत्याशी सीता मुर्मू के पक्ष में चुनावी जनसभा की. कहा कि झारखंड में हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. इरफान व आलमगीर आलम जैसे विधायक रामनवमी, दुर्गापूजा और सरस्वती पूजा के दौरान बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. यह चुनाव प्रतिष्ठा और अस्मिता को बचाने के लिए बहुत जरूरी है. चुनाव जीतने के बाद ही इरफान और आलमगीर आलम (दोनों) को गंगा मइया में डूबो कर सर्विसिंग करूंगा और वापस लाऊंगा, तब जाकर ये सुधरेंगे. कहा कि कल्पना और हेमंत सोरेन एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं. यहां हिंदी फिल्मों की तरह पाठ कथा चल रही है. जनता को यह बात जानने की जरूरत है. अगर जामताड़ा से फिर इरफान अंसारी जीतते हैं तो आपकी बहन-बेटियों की अस्मिता सुरक्षित नहीं रहेगी. झारखंड सरकार यहां की खनिज संपदाओं को लूट रही है. लव जिहाद और लैंड जिहाद चरम सीमा पर है. कहा कि अगर झारखंड में रोटी, माटी और बेटी के अस्तित्व को बचाना है तो इस विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलानी होगी. बांग्लादेश से घुसपैठ हो रहा है और यह सीधा कांग्रेस का वोट बैंक बन रहा है. इससे देश और राज्यों की सुरक्षा पर खतरा है. वहीं सीएम हिमंता विश्वा सरमा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा सरकार आते ही सहारा में लोगों को डूबे हुए सारे पैसे सूद समेत वापस करूंगा. घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालूंगा. पप्पू यादव कौन है मैं नहीं जानता, गूगल में देखना होगा पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम हिमंता विश्वा सरमा ने कहा पप्पू यादव कौन है कहां के सांसद है मुझे नहीं पता. मुझे उनके बारे में गूगल में सर्च करना होगा और इतना समय मेरे पास नहीं है. मैं अपने लोगों को एकजुट करने आया हूं, ताकि यहां से बाहरी ताकत को भागा सकूं. कहा कि कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी में इतना हिम्मत नहीं कि मेरे सामने खड़ा होकर बात करे, जब वे कोलकाता केस कांड में पकड़े गये तब मुझे मदद के लिए कह रहे थे. उस वक्त मैंने कहा जामताड़ा में शेर बने फिरते हो अब हैकड़ी क्यों बंद हो गयी. इरफान के गुंडे आदिवासी महिलाओं व युवाओं को धमका रहे हैं : सीता जामताड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सीता मुर्मू ने कहा कि इरफान अंसारी के गुंडे आदिवासी महिलाएं और युवाओं को डरा धमका रहे हैं. इनकी गुंडागर्दी चरम सीमा पर है. एक बार परिवर्तन कीजिए इनको मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. कार्यक्रम में मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने किया, जबकि कार्यक्रम में युवा मोर्चा के कुणाल सिंह, आनंद पोद्दार, प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह, भाजपा नेता सुशील पोद्दार, विनोद मंडल समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है