ICSE 10th Result 2020 : जामताड़ा जिला टॉपर बना अंशु राज, कंप्यूटर इंजीनियर बनने की है तमन्ना
ICSE 10th Result 2020 : जामताड़ा जिला के एडवर्ड इंग्लिश स्कूल के अंशु राज जिला टॉपर बना है. अंशु ने बोर्ड परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर माता-पिता और स्कूल का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. टॉपर अंशु कंप्यूटर इंजिनियर बनना चाहता है. वहीं, दूसरे स्थान पर जय कुमार रहे. जय ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किया. तीसरे स्थान पर स्मृति शर्मा रही. स्मृति ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. चौथे स्थान पर 92.2 प्रतिशत अंक के साथ सत्यम कुमार रहे, जबकि 91.6 प्रतिशत अंक लाकर विश्वजीत पांचवें स्थान पर रहा है. वहीं, 80 से 90 प्रतिशत अंक के बीच 15 छात्र सफल हुए हैं.
ICSE 10th Result 2020 : जामताड़ा : जामताड़ा जिला के एडवर्ड इंग्लिश स्कूल के अंशु राज जिला टॉपर बना है. अंशु ने बोर्ड परीक्षा में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर माता-पिता और स्कूल का सम्मान बढ़ाने का काम किया है. टॉपर अंशु कंप्यूटर इंजिनियर बनना चाहता है. वहीं, दूसरे स्थान पर जय कुमार रहे. जय ने 94.6 प्रतिशत अंक हासिल किया. तीसरे स्थान पर स्मृति शर्मा रही. स्मृति ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. चौथे स्थान पर 92.2 प्रतिशत अंक के साथ सत्यम कुमार रहे, जबकि 91.6 प्रतिशत अंक लाकर विश्वजीत पांचवें स्थान पर रहा है. वहीं, 80 से 90 प्रतिशत अंक के बीच 15 छात्र सफल हुए हैं.
आईसीएसई दसवीं का रिजल्ट शुक्रवार को प्रकाशित हुआ. रिजल्ट के प्रकाशन के साथ ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी. जामताड़ा जिले में एडवर्ड इंग्लिश स्कूल का रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा है. 78 छात्र इस बार परीक्षा में शामिल हुए थे. कुल 78 परीक्षार्थी में से 66 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से मैट्रिक की परीक्षा पास की, वहीं 12 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में सफल हुए हैं. स्कूल के निदेशक संतोष थॉमस ने सभी छात्रों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की है.
Also Read: ICSE 10th Result 2020 DECLARED Updates: जमशेदपुर की अद्रिका घोष 10वीं में 99.4 प्रतिशत अंक लाकर बनी देश की टॉपर
सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को : अंशु राज
जामताड़ा जिले का टॉपर अंशु राज ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता, स्कूल के शिक्षक समेत कोचिंग और ट्यूशन के शिक्षक को दिया. अंशु ने कंप्यूटर इंजीनियर बनना की इच्छा जतायी. इसके लिए आईआईटी में प्रवेश पाने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है.
प्रेरणास्त्रोत हैं पिता : जय कुमार
जिले के सेकेंड टॉपर जय कुमार ने भी इंजीनियर बनने की इच्छा जतायी. साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर सिविल सेवा में जाने को इच्छुक है. जय कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया. वहीं, उन्होंने पिता को प्रेरणास्त्रोत बताया. जिले का पांचवां टॉपर विश्वजीत भट्टाचार्य ने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं स्कूल के शिक्षकों को दिया. इसने भी इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा जतायी है.
संत जोसेफ स्कूल का रहा शत-प्रतिशत रिजल्ट, स्कूल टॉपर हुई विद्या रश्मि
आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध संत जोसेफ स्कूल, श्रीरामपुर के दसवीं के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट भी शत- प्रतिशत रहा. इस वर्ष पहली बार विद्यालय के दसवीं के 48 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 32 परीक्षार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 16 परीक्षार्थियों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किये. शत- प्रतिशत रिजल्ट होने से विद्यालय परिवार ने सफल छात्रों को बधाई दी है.
संत जोसेफ विद्यालय के प्राचार्य फादर आलोक ने सभी सफल विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षक के साथ विद्यार्थियों के लगन और अथक परिश्रम का परिणाम है कि रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा. विद्यालय के सभी परीक्षार्थी पहली बार में ही शत- प्रतिशत रिजल्ट प्राप्त किये हैं. विद्यालय के खेल शिक्षक सह मीडिया प्रभारी दीपक दुबे ने भी सभी छात्रों को बधाई दी है.
Posted By : Samir ranjan.