97 प्रतिशत अंक के साथ रितेश रंजन बने जिला टॉपर तो 96.4 प्रतिशत लाकर खुशीजया बनीं सेकेंड टॉपर

आइसीएसइ बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 11:30 PM

जामताड़ा. आइसीएसइ बोर्ड का रिजल्ट सोमवार को घोषित हुआ. जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल जामताड़ा के शत-प्रतिशत बच्चे सफल रहे. वहीं सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र रितेश रंजन ने 97 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बने, जबकि एडवर्ड इंग्लिश स्कूल जामताड़ा की खुशीजया मंडल 96.4 प्रतिशत अंक लाकर सेंकेंड टॉपर बनीं. इस बार सेंट जोसेफ स्कूल से 58 छात्र-छात्राएं दशम वर्ग की परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 30 छात्र-छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. 23 छात्र छात्रा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं पांच छात्र-छात्रा तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फादर जोसेफ तपन ने खुशी जाहिर करते हुए सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी. साथ ही विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने साथ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का धन्यवाद दिया. कहा कि इन सभी के संयुक्त प्रयास और मेहनत के बदौलत आज विद्यालय में शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version