आइडीबीआइ बैंक ने उवि को दिया कुर्सी व पंखा
आइडीबीआइ बैंक जामताड़ा शाखा ने सीएसआर के तहत सोमवार को उवि गोपालपुर में शिक्षकों व बच्चों के लिए सामग्री का वितरण किया.
जामताड़ा. आइडीबीआइ बैंक जामताड़ा शाखा ने सीएसआर के तहत सोमवार को उवि गोपालपुर में शिक्षकों व बच्चों के लिए सामग्री का वितरण किया. इस दौरान सात कुर्सी, पांच पंखा, एक ऑफिस टेबल, दो बुक सेल्फ और एक अलमीरा विद्यालय को उपलब्ध कराया गया. जामताड़ा शाखा प्रमुख अमर ज्योति ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आइडीबीआइ बैंक की ओर से विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराया जाता है. सामाजिक उत्तरदायित्वों के तहत सीड कार्यक्रम जो कि सशक्तिकरण और विकास के लिए शिक्षा का समर्थन पर आधारित है. मौके पर विद्यालय के संयोजक सरोज प्रसाद खरवार, प्रधानाध्यापिका छाया सुभाषिनी टुडू, आइडीबीआइ बैंक गिरिडीह के शाखा प्रमुख निशांत कुमार सिन्हा, सहायक प्रबंधक जामताड़ा कुमार परिमल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है