क्षेत्र भ्रमण कर कुष्ठ रोगी की करें पहचान : डॉ गौतम

जिला कुष्ठ निवारण समिति की ओर से सीएस कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार से दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:26 PM

जामताड़ा. फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रस्ट एवं जिला कुष्ठ निवारण समिति की ओर से सीएस कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. शुभारंभ एसीएमओ डॉ कालिदास मुर्मू ने किया. इस अवसर पर डॉ गौतम ने कहा कि संभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर कुष्ठ रोगियों की पहचान करें. जांच में रोगी पाए जाने पर तत्काल निशुल्क उपचार शुरू करें. गांव के लोगों को बतायें कि कुष्ठ रोगी का निशुल्क उपचार उपलब्ध है. यह भी बताये कि कुष्ठ रोगी के आरंभ में उपचार शुरू होने से मरीज स्वस्थ भी होता है. विकलांग होने से भी बच सकता है. किसी प्रकार के कुष्ठ बीमारी का लक्षण शरीर में दिखे तो तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंच कर जांच जरूर करायें. कुष्ठ रोगी खोज अभियान नियमित चलता रहता है, जो प्रेरक कुष्ठ रोगियों की खोज करता है उन्हें पारिश्रमिक राशि दी जाती है. कुष्ठ रोगी को पोषण युक्त भोजन के लिए प्रत्येक माह 500 रुपये दी जाती है. मौके पर मनोज कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version