15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भाजपा सरकार बनेगी तो दिन दूनी-रात चौगुनी होगा विकास : शिवराज सिंह

करमाटांड़ प्रखंड के तेतुलबंधा मैदान में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की.

विद्यासागर. सारठ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत करमाटांड़ प्रखंड के तेतुलबंधा मैदान में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की. मौके पर शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तो झारखंड का विकास दिन दूनी रात चौगुनी होगी. भाजपा की सरकार बनते ही सभी माता एवं बहनों को 2100 प्रत्येक 11 तारीख को देना तय कर लिया गया है. वहीं आम लोगों को 12 महीने में 12 सिलिंडर प्राप्त होंगे, जिसमें दो सिलिंडर मुफ्त दिया जायेगा. कहा कि बुजुर्गों का पेंशन आज हेमंत सरकार डकार रही है और कई महीनों से उन्हें पेंशन नहीं दी जा रही है. इस मंच से शिवराज सिंह चौहान आप सभी से वादा करता है कि सरकार बनते ही ढाई हजार रुपये पेंशन प्रत्येक वृद्धों एवं दिव्यांगों को दिया जायेगा. गरीब जनता को पीएम आवास बनाने के लिए केंद्र सरकार से डेढ़ लाख और राज्य सरकार से 1 लाख रुपये दिया जायेगा. कहा कि सभी सहायक शिक्षकों, पुलिस कर्मियों सहित जितने भी विभागों में अनुबंधकर्मी हैं, भाजपा सरकार बनते ही सभी को नियमित कर दिया जायेगा, जितने भी सरकारी रिक्त पद है स्कूल से लेकर बड़े-बड़े खाली पदों पर झारखंड की जनता को नौकरी देने का कार्य करेंगे. कहा झारखंड की इस सरकार से झारखंड का विकास नहीं हो सकेगा. हेमंत की सरकार सिर्फ अपना पैसा बनाने में लगा हुआ है, जो सरकार आज अपने घर का मान-सम्मान नहीं बचा सकती, ऐसी सरकार झारखंडवासियों का क्या मान सम्मान बढ़ाने का कार्य करेंगे. उनकी बड़ी भाभी सीता सोरेन पर इंडिया गठबंधन के मंत्री ने अभद्र टिप्पणी की और अभी तक वह सुनकर चुप्पी लगाए हुए है. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना तीन माह से चालू किया है, जो झारखंड की जनता को लुभाने का कार्य कर रहा है. अगर उसे देना ही था तो 5 साल से क्यों नहीं दिया. यह जनता को सोचना पड़ेगा. यहां की जनता समझ नहीं सकी है कि हेमंत सरकार ने कितने रोहिंगिया मुसलमानों को अपने राज्य में पनाह दिया है, जो आने वाले समय में झारखंड की जनता के लिए सबसे बड़ी बाधक बनेगा. मौके पर सारठ विस क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह, महेंद्र मंडल, श्याम सुंदर मंडल, पप्पू उर्फ संजय मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें