गैर शैक्षणिक कार्य का बोझ कम नहीं हुआ तो शिक्षक करेंगे आंदोलन : संघ
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल मिहिजाम के सदस्यों की बैठक कल्याणी राय की अध्यक्षता में हुई.
जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल मिहिजाम के सदस्यों की बैठक कल्याणी राय की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. चर्चा की गयी कि 2004 बैच के नियुक्ति तिथि 22 दिसंबर 2003 को सेवा पुस्तिका में अंकित किया जाए. साथ ही 2004 बैच का वरीयता सूची उसके मेधा क्रमांक के अनुसार किया जाए. 2004 बैच के द्वितीय सूची में नियुक्त 32 शिक्षकों को वरीयता सूची से बाहर रखा गया है. उसे हर हाल में वरीयता सूची में शामिल करने की मांग की गयी. वहीं संगठन के सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक माह में संघ की बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में 2022-23 से 2024- 25 तक का आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया गया. चर्चा की गयी कि शिक्षकों पर अनावश्यक गैर शैक्षणिक कार्य एवं रिपोर्टिंग का बोझ यदि कम नहीं किया जाता है तो शिक्षक आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे. इस बात पर सभी शिक्षकों ने अपनी-अपनी सहमति दी. मौके पर अंचल सचिव रामचंद्र सिंह, अंचल अध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती, कल्याणी राय, हरे कृष्णा सिंह, रंजन कुमार, वीरेंद्र पांडे, सरोज कुमार सिंह, विशेश्वर प्रसाद सिंह, शिव शंकर कुमार, गंगाधर दास, उषा आनंद, पुष्पा सिंह, गायत्री चौधरी, नीता त्रिपाठी नूतन चौधरी, कविता कुमारी, रानू टोप्पो, तारापद दास आदि शिक्षक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है