24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इग्नू अध्ययन केंद्र जेजेएस कॉलेज में नव नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नौकरी पेशा में रहते हुए भी इग्नू से डिग्री प्राप्त कर विभिन्न उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं : प्राचार्य

मिहिजाम.इग्नू अध्ययन केंद्र 87017 की ओर से क्षेत्रीय केंद्र देवघर के निर्देशानुसार जनजातीय संध्या डिग्री कॉलेज मिहिजाम में जनवरी 2024 सत्र में नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए अभिप्रेरण सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर नीलम कुमारी, फिरोजा खातून, मुमताज बेगम, वर्षा कुमारी एवं मेघा कुमारी ने संयुक्त रूप से पुष्प गुच्छ भेंट कर प्राचार्य को सम्मानित किया. मंच संचालन सहायक समन्वयक प्रो सतीश कुमार शर्मा ने सभी काउंसलर्स का परिचय कराया. इग्नू के काउंसलर्स प्रो अरविंद कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, शबनम खातून, कृष्ण कुमार द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को इग्नू से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला. समन्वयक डाॅ पूनम कुमारी ने पठन पाठन, सत्रीय कार्य, काउंसलिंग तथा परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का समुचित समाधान बताते हुए प्राचार्य ने कहा कि इग्नू एक अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय है. जहां लगभग पैंतीस लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. हम सभी इससे जुड़कर अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं. नौकरी पेशा में रहते हुए भी इससे डिग्री प्राप्त कर विभिन्न उच्च पदों पर आसीन हो रहे हैं. अर्थात् इग्नू गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करता है. प्राचार्य ने सभी काउंसलर्स से विद्यार्थियों को हर संभव मदद करने का आग्रह किया तथा छात्र-छात्राओं को इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया. प्रो रंजित कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर शशिकला शर्मा, मृदुला मंडल, संजय कुमार सिंह, हर नंदन पंडित, दया शंकर यादव, नवल किशोर सिंह, उत्तम कुमार दत्ता, उपेंद्र पांडेय, दिनेश रजक, कुमारी रेखा शर्मा, कुणाल सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें