गंगासागर एक्सप्रेस से अवैध शराब व बीयर किया गया जब्त

स्टेशन परिसर में प्रतिबंधित वस्तुओं और नकद के साथ-साथ अवैध परिवहन के खिलाफ डी एंड आई विंग, जिला मुख्यालय की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 9:57 PM
an image

जामताड़ा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ-साथ स्टेशन परिसर में प्रतिबंधित वस्तुओं और नकद के साथ-साथ अवैध परिवहन के खिलाफ डी एंड आई विंग, जिला मुख्यालय की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान हेड कांस्टेबल अभिजीत बैग को मिली सूचना पर, आसनसोल रेलवे स्टेशन से रात 2 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान के बाद ट्रेन नंबर-13185 अप (गंगासागर एक्सप्रेस) के सामने के जनरल कोच नंबर ईआर 112421 की जांच की गयी. जांच के दौरान टीम ने प्लास्टिक कवर में लिपटा 5 बड़े कार्टून और सीट के नीचे 1 बड़ा प्लास्टिक बैग संदिग्ध स्थिति में रखा हुआ देखा. इस बाबत आरपीएफ ने यात्रियों के बीच इन कार्टून व प्लास्टिक बैग के वास्तविक मालिक का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद यात्रियों ने उक्त कार्टून और बैग के प्रति अनभिज्ञता जाहिर की. हालांकि, जिस बर्थ पर सामान रखा था, उस पर बैठे यात्रियों से सामान के लोडिंग स्टेशन के बारे में पूछताछ की गयी, लेकिन किसी ने इसके बारे में जवाब नहीं दिया. इस पर आरपीएफ ने कार्टून और बैग की जांच की और पाया कि यह विदेशी शराब और बीयर से भरा हुआ है. लगभग रात 3 बजकर 20 मिनट पर जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर उक्त ट्रेन के आगमन पर, उक्त कार्टून और बैग को प्लेटफॉर्म नंबर -1 पर उतारा गया. जामताड़ा स्टेशन पर भी इसके वास्तविक मालिक की प्रतीक्षा की गयी, लेकिन कोई भी इसका दावा करने नहीं आया. इसके बाद जांच की तो प्रत्येक बड़े कार्टून में 03 छोटे कार्टून पाया, जिसमें कुल 48 पीस ऑफिसर च्वाइस इलीट व्हिस्की टेट्रा पैक 180 मि.ली. (कीमत रु. 130/- प्रत्येक टेट्रा पैक) तथा 38 पीस ऑफिसर च्वाइस इलीट व्हिस्की टेट्रा पैक 180 मि.ली. (कीमत रु. 130/- प्रत्येक टेट्रा पैक) को जब्त किया गया. बताया कि आरपीएफ ने जब्त अवैध शराब 15 कार्टून में कुल 710 टेट्रा पैक बाजार मूल्य 92,300/- रुपए थी और साथ ही 7 प्लास्टिक पैकेट में प्रत्येक पैकेट में 500 मिली के 6 हेवर्ड्स 5000 प्रीमियम स्ट्रॉन्ग केन बीयर (मुद्रित मूल्य रु. 110/-) 01 नग बड़े आकार के प्लास्टिक बैग में रखा था. कुल 4620 रुपए के 42 पीस केन बीयर आरपीएफ ने जब्त किया. आरपीएफ ने बताया कि कुल -148.8 लीटर और कीमत 96,920 रुपये है. सभी जब्त शराब उत्पाद विभाग जामताड़ा को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version