पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त
आरपीएफ ने बिहार जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है.
जामताड़ा. ऑपरेशन कोड सतर्क के तहत आरपीएफ ने बिहार जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा के एएसआF एस अंसारी, कांस्टेबल एस सेन ने ट्रेन नंबर 18622 अप (पाटलीपुत्र एक्सप्रेस) के कोच एस-5 में जांच की. इस दौरान उन्हें उक्त कोच के बैटर बॉक्स के पास कोच के नीचे संदिग्ध हालत में रखा एक जूट का बैग मिला. उन्होंने बैग के मालिक के बाबत पूछताछ की, लेकिन कोई भी इसका दावा करने के लिए आगे नहीं आया. बैग को वहां से हटा दिया गया. जांच करने पर बैग में चार बोतल “इंपीरियल ब्लू ” प्रत्येक 750 मिली ब्लेंडेड ग्रेन व्हिस्की जिसकी कीमत 640 रुपये कुल कीमत 2,560 रुपये है. आठ बोतल 750 एमएल रॉयल स्टेग प्रत्येक 740 रुपये ,कुल कीमत 5,920 रुपये है. आरपीएफ ने 8,480 रुपये मूल्य के कुल नौ लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. एएसआइ एस अंसारी ने जामताड़ा रेलवे स्टेशन के रेलवे ओवरब्रिज के पास प्लेटफॉर्म संख्या-01 पर आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ पोस्ट जामताड़ा लाया. जब्त सामग्री को आबकारी विभाग, जामताड़ा को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है