फतेहपुर में नदी घाटों से अवैध रूप से हो रही है बालू की ढुलाई
एनजीटी की रोक बावजूद रात के अंधेरे में फतेहपुर क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है.
फतेहपुर. कालीपाथर (महरा टोला) अंतर्गत तालपोखरिया के पास मंगलवार की अहले सुबह बालू ले जा रहा एक ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर के ट्रॉली का एक्सल टूट गया था. इधर ट्रैक्टर के आगे एवं ट्राली के पीछे नंबर भी अंकित नहीं था. क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एनजीटी के रोक बावजूद रात के अंधेरे में फतेहपुर क्षेत्र में बालू का अवैध परिवहन किया जा रहा है. भले ही सरकार की ओर से एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के माध्यम से 15 अक्तूबर तक नदी घाटों से बालू के उठाव पर रोक लगाई गयी है, लेकिन बड़े पैमाने पर फतेहपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से बालू का उठाव जारी है. इसे सरकारी कामों में उपयोग किया जा रहा है. रात के समय बनगढ़ी, मंझलाडीह, खैरबनी, ताराबाद आदि नदी घाटों से धड़ल्ले से बालू का उठाव कर बालू माफियाओं की ओर से ट्रैक्टर के माध्यम से परिवहन किया जा रहा है, जिसे विभिन्न निर्माण कार्यों में खपाया जा रहा है. जगह-जगह पर बालू का ढेर लगा देखा जा सकता है. वहीं बिंदापाथर थाना क्षेत्र के लाईबोनी, हाथधारा में अजय नदी के घाटों से बालू उठाव कर दिन में बिंदापाथर तथा खागा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में खपाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है