ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में लायें सुधार : बीडीओ

सदर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:55 PM

जामताड़ा. सदर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ प्रवीण चौधरी की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यशाला आयोजन किया गया. बीडीओ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण का प्रमुख उद्देश्य गांवों को खुले शौच मुक्त की स्थिति को बनाए रखना और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर उन्हें ओडीएफ प्लस गांव तथा स्वच्छता, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन युक्त बनाना है. ओडीएफ प्लस के 07 घटकों में खुले में शौच मुक्त के स्थायित्व को बनाए रखना, ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, गोबर-धन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, सुरक्षित माहवारी प्रबंधन एवं मलीय कचरा प्रबंधन से जुड़े जिला अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की अद्यतन जानकारी ली. बीडीओ ने ग्राम पंचायत लेवल में सेग्रेशन शेड के निर्माण कार्य की जानकारी ली, बताया गया कुल लक्ष्य 22 में से 01का निर्माण पूर्ण हो चुका है एवं 21 अंडर कंस्ट्रक्शन में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version