लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण, मतदाता भयमुक्त होकर करें मतदान : डीसी
विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर रानी सती मंदिर से गांधी मैदान तक रन फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
रानी सती मंदिर से गांधी मैदान तक रन फॉर वोट अभियान का आयोजन फोटो – 08 लोगों को शपथ दिलातीं डीसी कुमुद सहाय व अन्य संवाददाता, जामताड़ा स्वीप कोषांग की ओर से विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने को लेकर रानी सती मंदिर से गांधी मैदान तक रन फॉर वोट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डीसी कुमुद सहाय, डीडीसी निरंजन कुमार शामिल हुए. डीसी ने सभी को मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाकर बिना किसी लोभ एवं भय के निष्पक्ष होकर 20 नवंबर को मतदान करने की अपील की. कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आज स्वीप के तहत रन फॉर वोट का आयोजन किया गया है. इसमें जिला प्रशासन के पदाधिकारी, स्कूली बच्चे सहित जिले के आम नागरिक शामिल हुए. डीसी ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक मत बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने मतदाताओं खासकर शहरी क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक मतदान करें. डीडीसी ने कहा स्वीप के कैलेंडर के अनुसार प्रतिदिन मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि शत-प्रतिशत मतदाता चुनाव में अपना मतदान करें. मौके पर भूमि सुधार उप समाहर्ता ओम प्रकाश मंडल, डीटीओ मनोज कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ आनंद मोहन सोरेन, डीएसओ राजशेखर, डीइओ चार्ल्स हेंब्रम, डीएसई विकेश कुणाल प्रजापति, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी संतोष कुमार घोष आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है