मोटे अनाज की खेती करने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि : बीटीएम
अंचल सभागार में मंगलवार को किसान मित्रों की बैठक हुई.
कुंडहित. अंचल सभागार में मंगलवार को किसान मित्रों की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी बीएओ मनोरंजन मिर्धा एवं बीटीएम डॉ नरेश प्रसाद साह उपस्थित थे. बीटीएम डॉ साह ने कहा कि कोई भी इच्छुक किसानों के एक एकड़ में मोटा अनाज लगाने पर सरकार की तरफ से 3000 प्रोत्साहन राशि मिलेगी. वहीं अगर पांच एकड़ में लगाते हैं तो 15000 रुपये मिलेंगे. उन्होंने बताया कि मोटे अनाज में कोदो, मड़वा, मकई, बाजरा आते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक करने का निर्देश किसान मित्रों को दिया. कहा गया कि क्षेत्र में अगर कोई किसान केला, पपीता, आम, नींबू, अमरूद, अनार, लीची, सब्जी आदि की खेती करना चाहते हैं तो उनसे आवेदन प्राप्त करें. मौके पर किसान मित्र काजल रजवार, दीपक घोष, इमामुल शेख, गोपीनाथ मरांडी, सतीलाल सोरेन, रंजीत मंडल आदि किसान मित्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है